आईजी भवन के खिलाफ पेंशनर्ज

By: Feb 17th, 2018 12:07 am

धर्मशाला – पेंशनर्ज कल्याण संघ की धर्मशाला इकाई  ने पुलिस मैदान के समीप बन रहे आईजी आफिस भवन निर्माण की शिकायत राज्यपाल आचार्य देवव्रत से की है।  राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पेंशनर्ज कल्याण संघ के अध्यक्ष वीएस माहल व कार्यकारिणी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि पुलिस विभाग धर्मशाला की जनता को आंदोलन पर उतरने को मजबूर कर रहा है। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि 1905 में जिला कांगड़ा में भूकंप से भारी तबाही व जानमाल का नुकसान हो चुका है। उस समय धर्मशाला में इतना भीड़ व आबादी नहीं होती थी, तब भी करीब 20 हजार लोगों की मौत हो गई थी। वर्तमान समय ऐसी आपातकाल स्थिति में यह संख्या कई सौ गुना बढ़ सकती है। पेंशनर्ज ने बास्केटबाल कोर्ट को उखाड़कर आईजी आफिस का कार्य रोकने की मांग की है। बहरहाल, धर्मशाला में चल रही मुहिम के तहत जनता के मुद्दे को बड़ा समर्थन मिला है। श्री माहल ने हैरानी जताई  कि सरकार इतना जन आक्रोश होने के बाद भी इस कार्य को नहीं रोक रही है।  उन्होंने कहा कि यह जन आक्रोश किसी भी समय आंदोलन का रूप ले सकता है। वीएस माहल ने कहा कि पिछली सरकार में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोकहित के चलते आईजी आफिस के कार्य पर रोक लगाई थी। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा, रघुवीर सिंह, राजेंद्र वैस, एसके अंगारिया, जयराम चौधरी, सतीश कौंडल, हंसराज पाधा, रवि शर्मा, डा. वीएस कौल, डा. एमएस धीमान, वेद प्रकाश, सुभाष शुक्ला व बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App