आप और नड्डा की सियासत में हम पिसे

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

देहरागोपीपुर— भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस देहरा में कार्यकर्ताओं के साथ चल रही बैठक में, जब सांसद महोदय ने अपने दस साल के कार्यों का लेखाजोखा देते हुए लोगों को बता रहे थे कि उन्होंने हमीरपुर, ऊना,  बिलासपुर और अन्य जिलों में कई हजार करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर करवाए। साथ ही देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी मंजूर करवाई तो भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओ से रहा नहीं गया। उन्होंने भरी सभा में आखिर कह ही दिया कि देहरा की जनता आप और नड्डा जी की राजनीति में हम देहरावासी यूं ही पिस रहे हैं । दस साल से सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नाम पर गुमराह हो रहे हैं और अब देहरा के पास खैरियां में सीआरपीएफ  का एक बड़ा प्रोजेक्ट बिलासपुर जाने की सूचना है। आप पहले इसको स्पष्ट करें कि इस पूरे वाक्य में सच्चाई क्या है क्योंकि एक तरफ तो आप पिछली बातों को भूल कर 2019 लोकसभा के चुनावों की तरफ ध्यान देने को कह रहे हैं। वही, देहरा की जनता पिछले दो दशक से राजनीति की भेंट चढ़ी हुई है। सांसद अनुराग ठाकुर की आज देहरा और बनखंडी में दो अलग-अलग भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने देहरा की झोली में हजारों करोड़ की  सेंट्रल यूनिवर्सिटी डालने की बात कही तो कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस पर सांसद का जवाब था कि इस पर प्रधानमंत्री को समय और तिथि तय करनी होती है। क्योंकि पिछली प्रदेश सरकार ने पांच साल गुजार दिए और हमारी भाजपा की सरकार तो अभी मात्र 45 दिन की है इस पर आरएसएस के सुशील शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप और नड्डा जी की आप की राजनीति में हम देहरा के लोग वर्षों से पिस रहे हैं।  उधर, सुशील शर्मा और सुभाष चौहान द्वारा सांसद से पूछे सवाल आज हर गली कूचे और सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं । इस सवाल जवाब वाली बैठक में भाजपा के पूर्व विधायक रविंद्र रवि भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App