आयशर स्कूल को मिला अवार्ड

By: Feb 28th, 2018 12:05 am

परवाणू   —परवाणू आयशर स्कूल ने 2018 का ब्रैंफीड (दि अलाइट मैगजीन ग्रुप) स्कूल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड जीता। चंडीगढ़ के सेक्टर 17 के होटल शिवालिक व्यू यह पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अवार्ड के लिए विभिन्न राज्यों, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू- कश्मीर, पंजाब व उत्तराखंड से करीब 500 स्कूलों को चुना गया। हिमाचल के जिला सोलन से आयशर स्कूल को इस अवार्ड के लिए चुना गया व स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक सिंघी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जूरी ने पांच चरणों की प्रक्रिया में स्कूल का चयन किया, इस प्रक्रिया के अधीन विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई कई सूचनाओं जैसे बुनियादी सुविधाएं, अध्यापकों व छात्रों की कार्यकुशलता, आंकड़ों का पुनर्निरीक्षण, विद्यालयों का निरीक्षण आदि बातों को सम्मिलित किया गया। इन तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट के आधार पर स्कूल की योग्यता व राज्य के अनुसार स्कूलों का चयन किया गया। आयशर स्कूल को उसके  सर्वांगीण विकास, शैक्षिक गुणवत्ता, सामाजिक सहयोग व खेलों के प्रति स्कूल की भूमिका के आधार पर चुना गया। स्कूल के अध्यापकों व बच्चों के प्रधानाचार्य दीपक सिंघी को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App