इंटरनल असेस्मेंट बनी इक्डोल की परेशानी

By: Feb 18th, 2018 12:01 am

प्रदेश विश्वविद्यालय ने समान नियमों के तहत अंक देने के दिए हैं निर्देश

शिमला  – राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत यूजी में लागू सीबीसीएस सिस्टम के नियम एक समान कर कालेजों के लिए तय नियमों के आधार पर ही प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र के लिए भी नियम तय होना इक्डोल की परेशानी बन रहे हैं। रूसा के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तय नियमों में कालेजों में छात्रों की परीक्षाएं 100 अंकों की हो रही हैं। इसमें 30 अंक छात्रों को इंटरनल असेस्मेंट और 70 अंक थ्योरी परीक्षा के मिल रहे हैं। अब विवि ने इक्डोल को भी इसी अंक आबंटन के नियम के आधार पर परीक्षा करवाने के निर्देश आगामी सत्र के लिए दिए हैं, जो इक्डोल के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। अब इक्डोल अपनी इस समस्या का समाधान तलाशने की तैयारी में लग गया है। अभी तक  इस नियम से छूट विवि ने इक्डोल को दे रखी थी और परीक्षाओं के सीधे 100 अंक ही इक्डोल छात्रों को दिए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर विवि प्रशासन ने इक्डोल के कामर्स संकाय के छात्रों को सत्र 2017-18 के लिए छूट भी प्रदान की है। इस छूट में 100 अंक ही थ्योरी परीक्षा के शामिल करने की छूट मात्र इस सत्र के लिए प्रशासन ने दी है। इस छूट के बाद अन्य कोई छूट इक्डोल को नहीं दी जाएगी। अब ऐसे में इक्डोल की तैयारी है कि इस मामले को  शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद विवि प्रशासन के समक्ष समाधान के लिए रखा जाएगा। प्रदेश में यूजी में लागू रूसा के तहत सीबीसीएस सिस्टम के नियमों की जहां तक बात की जाए, तो इसके तहत न केवल सिलेबस, बल्कि प्रवेश और परीक्षाओं के नियम यूजीसी के आधार पर प्रशासन ने लागू कर दिए हैं। रूसा के नियमों के तहत अभी परीक्षाओं के पैटर्न में छात्रों को 70 अंक थ्योरी और 30 अंक प्रैक्टिकल इंटरनल असेस्मेंट के लिए दिए जाते हैं। ऐसे में सत्र 2018-19 के लिए इक्डोल केंद्र को भी यूजीसी के तय नियमों के तहत ही परीक्षाएं करवाने के आदेश हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App