ऊना में नुक्कड़ नाटकों से बताईं योजनाएं

By: Feb 9th, 2018 12:05 am

ऊना – प्रदेश सरकार द्वारा जन हित में चलाई गईं विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा जिला ऊना के स्वास्थ्य खंड थानाकलां, अमलैहड़ और हरोली के तहत क्रमशः छपरोह तथा बल्ह, नंगल सलांगड़ी तथा नारी और बसोली तथा चताड़ा में गीत-संगीत के माध्यम से योजनाओं पर प्रकाश डाला और जनता से कहा कि इन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं को भरपूर लाभ उठाने के लिये आगे आएं। स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत बसोली और चताड़ा में आरके कला मंच के कलाकारों ने आयोडीन अल्पता-विकास की रूकावट, तंबाकू  सेवन के दुष्प्रभाव और इससे छुटकारा पाने और उत्पन्न होने वाले रोगों बारे जानकारी दी। उन्होंने जननी सुरक्षा कार्यक्रम केबताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला लाभार्थी को गर्भ धारण करने से लेकर 42 दिन प्रसव उपरांत और एक वर्ष तक के शिशु को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं बारे अवगत करवाया गया। स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत छपरोह और बल्ह में हिमालयन कला एवं संस्कृति दल के कलाकारों ने गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हृदयघात के  लक्षण व रोकथाम बारे विस्तार से जानकारी दी और लोगों से कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के  व्यक्तियों को अपने समीप के स्वास्थ्य संस्थान में वर्ष में कम से कम एक बार अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए। जबकि स्वास्थ्य खंड अमलैहड़ के तहत नंगल सलांगड़ी और नारी में महासंगम थिएटर गु्रप के कलाकारों ने पीलिया रोग के लक्षणों और रोकथाम बारे विस्तार से बताया और इसके लक्षण होने पर अपने समीप के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय जांच के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बेहतर साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा पीलिया रोग से बचाव रखने में सबसे प्रभावशाली तरीका है। इसके अलावा समस्त कलाकारों ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन, मां एक संकल्प, संतोषजनक देखभाल, काल सैंटर 104 तथा जल जनित रोगों से सुरक्षा एवं बचाव बारे जागरूक किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App