ऊना में रैली निकाल की कैंसर पर चोट

By: Feb 5th, 2018 12:05 am

 ऊना— राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना के विद्यार्थियों ने विश्व कैंसर दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रैली के माध्यम से शहरवासियों को कैंसर के बारे में जागरूक किया। रैली में नारों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने कैंसर बीमारी के लक्षण व बचाव के पैंपलेट्स भी बांटे। छात्र-छात्राओं ने ऊना कालेज से लेकर रोटर चौक तक कैंसर जागरूकता की रैली निकाली। इससे पहले ऊना कालेज में कैंसर बीमारी के बारे में जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें कैंसर यूनिट ऊना के इंचार्ज डा. पीएस राणा ने कैंसर बीमारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कैंसर बीमारी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, जिसका शुरुआत में पता ही नहीं चलता। इसलिए हमें रूटीन में अपने स्वास्थ्य का चैकअप करवाते रहना चाहिए। डा. पीएस राणा ने कि ज्यादातर कैंसर एल्कोहल व स्मोकिंग की वजह से होता है। जबकि अनावश्य भार में बढ़ोतरी होना भी कैंसर के मुख्य कारणों में आता है। 30 फीसदी कैंसर इन उक्त तीन कारणों से ही होता है। पुरुषों में सबसे ज्यादा फेफड़ों व गले का कैंसर पाया जाता है। जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट व बच्चेदानी के कैंसर के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहें हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अलग से विशेष कैंसर यूनिट की स्थापना की गई है। इसमें कैंसर पीडि़त का निःशुल्क उपचार किया जाता है। कैंसर पेशेंट को कीमोथैरेपी से लेकर सिटी स्कैन व दवाइयां फ्री में ही दी जाती हैं। कैंसर का उपचार करवाने के लिए जो मरीज बाहरी राज्यों में जाते थे, अब इस यूनिट का लाभ उठा रहे हैं।  इस अवसर पर कालेज प्रिसिंपल डा. टीसी शर्मा, डा. पीएस ठाकुर, गोपाल कृष्ण, कंचन माला, रंजना, सीमा सहित करीब 150 बीसीए व बीबीए के विद्यार्थी उपस्थित थे।

कीटनाशक का इस्तेमाल कम करो

कैंसर यूनिट आफिसर डा. पीएस राणा ने जिलावासियों से आह्वान किया है कि फसलों व सब्जियों पर कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करें। कीटनाशकों के प्रयोग से भी कैंसर होने की संभावना बढ़ती है। इसलिए  ज्यादा उत्पादकता के चक्कर में कीटनाशक का इस्तेमाल न करें और हो सके तो जैविक खेती को बढ़ावा दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App