एक बोतल शराब को मार दिया साथी

By: Feb 6th, 2018 12:05 am

मंडी – देशी शराब की एक बोतल के लिए अपने साथी की हत्या करने के आरोपी नेपाली कांशी राम को कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपी रामगोपाल को गिरफ्तार करने की अनुमति पुलिस कोर्ट से मिल गई है। बता दें कि नेपाली गोविंद की पंडोह के शिवाबदार में उसके साथियों ने शराब की एक बोतल के लिए हत्या कर दी थी। रविवार को गोविंद की लाश नाले में मिली थी। गोविंद, कांशी राम व राम गोपाल शिवाबदार क्षेत्र में एक ठेकेदार के पास काम करते थे। शनिवार को काम खत्म करने के बाद तीनों ने शराब पी थी और बाद में झगड़ा हो गया। जांच में अब यह बात सामने आई है कि गोविंद राम को दो साथियों शराब लाने के लिए पास के गांव में भेजा था। उसे कच्ची शराब की चार बोतल लाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन गोविंद राम ने एक बोतल शराब रास्ते में पी ली। इसके बाद जब वह क्वार्टर में  शराब की तीन बोतलों के साथ पहुंचा तो विवाद शुरू हो गया। पहले तीनों ने एक साथ शराब पी और उसके बाद कांशी राम ने शराब की एक बोतल के पैसे गोविंद से वापस मांगे। विवाद बढ़ने पर उसने तैश में आकर गोविंद के सिर पर डंडे का प्रहार कर दिया था। इससे गोविंद की कमरे में ही मौत हो गई थी। इसके बाद गोविंद के शव को उठाकर कांशी राम क्वार्टर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित बाड़ी पुल के नीचे फेंक आया था। वहीं, अब राम गोपाल के आधार कार्ड की अब पुलिस जांच करेगी। राम गोपाल का आधार कार्ड लडभड़ोल में बना है। आधार कार्ड पर जठेहड़ गांव का पता अंकित है। राम गोपाल का आधारकार्ड कैसे बना और क्या दस्तावेज दिए गए, इसकी जांच  की जाएगी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या के लिए प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी भूपेंद्र कंवर ने गोविंद राम की हत्या करने के आरोपी कांशी राम का कोर्ट से तीन दिन का पुलिस रिमांड व रामगोपाल को पूछताछ के लिए गिरफ्तार करने की अनुमति मिलने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App