एक मंच पर होंगे सारे कर्मी

By: Feb 24th, 2018 12:10 am

नाहन —जिला सिरमौर में शीघ्र ही तमाम विभागों के कर्मचारियों को एक मंच पर एकत्रित कर जिला सिरमौर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की नई कार्यकारिणी के चुनाव 14 मार्च को संपन्न होंगे। इससे पहले जिला की सभी नौ उप-इकाइयों का गठन किया जाएगा। यह बात अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र बब्बी ने शुक्रवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि उप-इकाइयों के चुनाव के गठन को लेकर पदाधिकारी तय कर दिए गए हैं। पत्रकारों से बातचीत में राजेंद्र बब्बी ने कहा कि इस बार तमाम कर्मचारियों को एक मंच पर लाया जाएगा तथा सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संविधान में कार्यकारी अध्यक्ष का कोई पद नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज किया गया था, परंतु वर्तमान भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही मात्र दो महीने में कर्मचारियों के वेतन में 11 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। बब्बी ने कहा कि सभी यूनिट व विभागीय इकाइयों के कर्मचारी नेताओं से सौहार्दपूर्ण बातचीत कर जिला कार्यकारिणी का एक मत से गठन किया जाएगा। इस अवसर पर बब्बी ने कहा कि जिला की सभी नौ इकाइयों के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। नाहन इकाई के चुनाव सात मार्च को चुनाव पर्यवेक्षक बैसाखी राम, जगदीश चंद व रविंद्र सिंह की देखरेख में किए जाएंगे। पांवटा इकाई के चुनाव दस मार्च को रमेश भारद्वाज, प्रीतम कौर व यासमिन शेख की मौजूदगी में होंगे। सराहां इकाई के चुनाव आठ मार्च को जसविंद्र सिंह सैणी व आकाश बिश्नौई, राजगढ़ इकाई के चुनाव दस मार्च को अनिल गौतम, प्रेमपाल व देवेंद्र सिंह मोहिल, नौहराधार इकाई के चुनाव छह मार्च को चमन तोमर, केवल राम शर्मा, धनवीर सिंह तोमर, जबकि संगड़ाइ इकाई के चुनाव सात मार्च को राजेश तोमर, धनी सिंह अत्री व चतर सिंह के नेतृत्व में संपन्न करवाए जाएंगे। ददाहू इकाई के चुनाव रामलाल शर्मा, हितेश कुमार व अनिल गौतम के नेतृत्व में नौ मार्च को, जबकि शिलाई इकाई के चुनाव आठ मार्च को बलबीर सिंह, मनमोहन सिंह व बैसाखी राम के नेतृत्व में तथा कमरऊ इकाई के चुनाव नौ मार्च को रविंद्र सिंह, मोहन लाल व अजय शर्मा के नेतृत्व में संपन्न होंगे। यूनिट स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात महासंघ के जिला इकाई के चुनाव 14 मार्च को नाहन में होंगे। इस अवसर पर महासंघ के पूर्व प्रदेश मुख्य सलाहकार वेद शर्मा, सुभाष चौधरी, आकाश बिश्नौई, प्रीतम कौर, यासमिन शेख, राजेश तोमर, रमेश भारद्वाज आदि विभिन्न विभागों के दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App