एक साल… 252 सड़क हादसे, 65 की मौत

By: Feb 3rd, 2018 12:05 am

सोलन —जिला सोलन में बीते वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। तेज रफ्तार, लापरवाह ड्राइविंग,  खस्ताहाल  सड़कें  और यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले लोगों के कारण लगातार दूसरे वर्र्ष सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा है। सबसे अधिक हादसे का कारण लापरवाह ड्राइविंग को बताया जा रहा है। इतना ही नहीं नशे की हालत में वाहनों को सड़क पर दौड़ाने के कारण भी सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हुई है। यदि बात करें जिला सोलन में  2017 की तो इसमें 252 सड़क  दुर्घटना  हुई, जिसमें की 65 लोग अपनी जान को गंवा बैठे, जबकि इस दौरान 386 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 2016 भी सड़क दुर्घटनाओं में 229 सड़क हादसे में 63 लोगों की जान चली गई, इतने ही सड़क हादसों में 352 लोेग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिछले छह वर्षों से लगातार बढ़ते जा रहे सड़क हादसों ने अब लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। ठीक  इसी प्रकार 2015 में 48 लोग, 2014 में 92 लोग, जबकि 2013 में 62 लोग सड़क दुर्घटनाआें में मारे गए। जानकारी के अनुसार जिला सोलन में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं का कारण तेज रफ्तार और नशे की हालत बताई जा रही है। लोग नशे की हालत में भी वाहनोें को सड़कों पर दौड़ाते हुए नजर आते हैं, हालांकि पुलिस विभाग भी समय-समय पर इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करता है, लेकिन इसके बाद भी देर रात को वाहन चालक नशे की हालत में वाहनों को चलाते हैं। इतना ही नहीं वाहन को चलाते समय लोग अपने मोबाइल पर भी बात करने से बाज नहीं आते हैं। सोलन पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वह लगातार अग्रसर हैं और समय-समय पर लोगों को यातायात संबंधी जरूरी जानकारी भी दी जा रही है । मोहित चावला ने कहा कि उनका मकसद चलान करना नहीं है, बावजूद इसके यदि कोई भी यातायात नियमों की अवहेलना करेगा तो पुलिस उस पर सख्त कर्रवाई क रेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App