एक से 19 साल तक के बच्चें को खिलाएं दवाई

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

सोलन – शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने जिला प्रशासन, उपनिदेशक प्रारंभिक तथा उच्च शिक्षा को निर्देश दिए हैं कि 19 फरवरी 2018 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं युवाओं को उदर के कृमि समाप्त करने की दवा खिलाना सुनिश्चित बनाएं। सांसद आज यहां जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 से युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर उदर के कृमि समाप्त करने के लिए दवा दी जाती है। यह दवा विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से खिलाई जाती है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि सभी बच्चों एवं युवाओं को दवा खिलाने में सहयोग दें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के विकास में महत्वपूर्ण इस बैठक में विभागीय तैयारी के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि अधूरी तैयारी, जहां योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति को स्पष्ट करने में नाकाम रहती है, वहीं इससे पात्र व्यक्तियों तक योजना के लाभ पहुंचाने में देरी होती है। इस अवसर पर जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल चौहान, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके दरोच, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, खंड विकास अधिकारी तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App