एचआरटीसी बसों में लगेगा जीपीएस

By: Feb 11th, 2018 12:05 am

लोगों की सुरक्षा के चलते परिवहन मंत्री की योजना

पतलीकूहल – स्मार्टफोन में जीपीएस के चलते उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जाता है। अब हिमाचल प्रदेश की सरकारी बसों में भी यह सिस्टम लगेगा। हिमाचल प्रदेश के वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली में एक इंटरव्यू में बताया कि हिमाचल में पर्यटकों व लोगों की सुरक्षा के चलते एचआरटीसी की बसों जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगाया जाएगा, जिससे किसी भी स्थिति में बसों की लोकेशन को ट्रेस किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के लगने से आपातस्थिति व किसी भी कठिनाई वाली स्थिति में बसों के सभी रूटों पर चलने वाली बसों की स्थिति को सेटेलाइट द्वारा पता लग सकेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कई ऐसे बस रूट हैं, जहां पर कोई अनहोनी होती है या फिर कोई ऐसी स्थिति बनती है, जहां पर सवारियों को असुविधा झेलनी पड़ती है, उस  स्थिति में जीपीएस से बस की लोकेशन का पता चल सकेगा। मंत्री के इस निर्णय से लोगों में उत्साह है कि यदि इस तरह का सिस्टम बसों में लगता है तो बसों की सही पोजिशनिंग का पता तो चलेगा ही साथ ही आपातकालीन सहायता के लिए एक बेहतर जरिया बनेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में बसों को जीपीएस लैस बनाने की  योजना को साकार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App