एचपीयू ने जारी किया कोचिंग शेड्यूल

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

एनईईटी; जेईई-बीटेक, नेट, सेट के लिए 12 मार्च से 15 नवंबर तक चलेंगी कक्षाएं

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा केंद्र में इस वर्ष कोचिंग कक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। ये कोचिंग कक्षाएं 12 मार्च से शुरू हो कर 15 अक्तूबर तक केंद्र में चलेंगी। केंद्र ने मेडिकल, इंजीनियरिंग के साथ ही एचएएस की कोचिंग तिथियां तो केंद्र ने पहले ही जारी कर दी थीं, लेकिन अब बैंक परीक्षाओं के साथ ही नेट, सेट की कोचिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। कोचिंग शेड्यूल के आधार पर केंद्र में एचएएस प्री टेस्ट और अन्य प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं के लिए कोचिंग कक्षाएं 12 मार्च से शुरू होंगी। ये कक्षाएं 12 मई तक इस केंद्र में चलेंगी। इसके अलावा जेईई मेन, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ ही बीटेक आईटी, सीसीएस के प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग कक्षाओं के साथ ही नीट, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, बीएएमएस, बी-फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग 20 मार्च से शुरू होगी। नए जारी शेड्यूल में विवि पूर्व परीक्षा केंद्र में बैंक प्रोबेशनरी  आफिसर की कोचिंग कक्षाएं 14 मई से 14 जून और नेट, सेट की  प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग 16 अप्रैल से 16 जून व इसके अलावा बैंक प्रोबेशनरी की कोचिंग दोबारा 15 अक्तूबर से 15 नंवबर तक दी जाएगी। इन विषयों में कोचिंग प्राप्त करने के इच्छुक सभी वर्गों के छात्र तय तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्र में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उन छात्रों, जिनकी वार्षिक आय पांच लाख से कम है, इन छात्रों को कोचिंग केंद्र में मुफ्त प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सामान्य वर्ग के छात्रों को कोचिंग के लिए 2500 रुपए शुल्क प्रति माह कोचिंग के लिए देना होगा। कोचिंग के लिए छात्र आवेदन एचपीयू की वेबसाइट पर पूर्व परीक्षा केंद्र के होम पेज पर उपलब्ध है। इसके अलावा पूर्व परीक्षा केंद्र के कार्यालय से भी छात्र आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। कोचिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर जारी की जाएगी। वहीं कोचिंग संस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति की 20 और 18 सीटें, एससी, ओबीसी के लिए प्रवेश में 70ः30 के अनुपात में सीटें आरक्षित रहेंगी। कुल मिलाकर इस कोर्स में आरक्षित वर्ग से 50 सीटें भरी जाएंगी। राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के लिए संस्थान हर वर्ष इसी वर्ष भी कोचिंग कक्षाएं छात्रों के लिए लगा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App