एचपीयू में कोचिंग कक्षाएं 12 मार्च से

By: Feb 22nd, 2018 12:02 am

पूर्व परीक्षा केंद्र ने जारी किया शेड्यूल, एनईईटी-जेईई के लिए प्रशिक्षण 20 से

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा केंद्र में इस वर्ष कोचिंग कक्षाएं 12 मार्च से शुरू होगी। कोचिंग कक्षाओं के लिए तैयार किया गया शेड्यूल केंद्र की ओर से जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान की मंजूरी के बाद यह कोचिंग शेड्यूल विश्वविद्यालय ने जारी किया है। इस वर्ष केंद्र की ओर से दो चरणों में कोचिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके तहत पहले चरण में केंद्र ने मेडिकल, इंजीनियरिंग के साथ ही एचएएस की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के आधार पर केंद्र में एचएएस प्री टेस्ट और अन्य प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं के लिए कोचिंग कक्षाएं 12 मार्च से शुरू होगी। ये कक्षाएं 12 मई यानी तीन माह तक चलेंगी। इसके अलावा जेईई मेन, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के अलावा बीटेक आईटी, सीसीएस की प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग कक्षाओं के साथ ही नीट, बीएएमएस, बी-फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग 20 मार्च से शुरू होगी। इन कोर्सेज की कोचिंग कक्षाएं 20 मई तक केंद्र में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन, इंजिनियरिंग, बीटेक आईटी,सीसीएस, नीट, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, बीएएमएस, बी-फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग की कोचिंग कक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च रखी गई है। इसके अलावा एचएएस प्री टेस्ट और अन्य प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं के लिए कोचिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ मार्च रखी गई है।  केंद्र में मुख्य रूप से अनुसुचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उन छात्रों, जिनकी वार्षिक आय पांच लाख से कम है, को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सामान्य वर्ग के छात्रों को कोचिंग के लिए 2500 रुपए शुल्क प्रति माह कोचिंग के लिए  देना होगा।  कोचिंग संस्थान में अनुसूचित जाति जनजाति की 20 और 18 सीटें, जबकि एससी ओबीसी के लिए प्रवेश में 70ः30 के अनुपात में सीटें आरक्षित रहेंगी। कोर्स में आरक्षित वर्ग से 50 सीटें भरी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App