एचपीयू में नहीं भरी पीएचडी की सीटें

By: Feb 26th, 2018 12:05 am

 शिमला  —हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के कई विभागों में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है। एचपीयू ने जनवरी 2017 में इन पीएचडी की सीटों को भरने के लिए प्रवेश प्रक्रिया करवाई थी  लेकिन अभी तक  जिन तय सीटों के लिए प्रवेश की यह परीक्षा की गई हैं उनमें से कई विभागों की सीटें अभी भी नहीं भरी गई है।  अब विवि प्रशासन आगामी  सत्र के लिए भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा करवाने के लिए अधिसूचना जारी करने वाला है लेकिन अभी तक पहले की सीटें ही  प्रशासन नहीं भर पाया है। इस मामले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवि इकाई सचिव सुयश पावर ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जनवरी 2017 मे पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु अधिसूचना जारी की थी लेकिन आज एक साल से अधिक का समय हो गया है और अभी तक सीटों को भरने के लिए काउंसिलिंग  प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। विवि प्रशासन सभी विभागों में प्रवेश नहीं करवा पाया है जो हैरानी का विषय है । इकाई सचिव सुयश पवार का कहना है कि  अब तो पीएचडी प्रवेश परीक्षा की नई अधिसूचना निकलने वाली है। ऐसे में जहां पहले की  सीटें ही नहीं  भर पाई हैं तो विवि प्रशासन किस आधार पर रिक्त सीटों के लिए  प्रक्रिया करवाएगा। एबीवीपी का आरोप  है कि विवि ने पहले ही पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया लेट की है। प्रवेश परीक्षा के लिए पहले तिथि तय कर के इसके लिए रोल नंबर जारी कर दिए फिर इस प्रवेश परीक्षा दो बार स्थगित किया गया।  उसके बाद बहुत मुश्किल से ये प्रवेश परीक्षा करवाई गई, परंतु अभी एक साल बाद भी सभी विभागों में पीएचडी की एडमिशन नहीं हो पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App