एटीएम चोर गिरोह ने कबूला जुर्म

By: Feb 11th, 2018 12:01 am

कहा; सराहां में एटीएम से निकाले थे 70 हजार, दिल्ली से धरे थे शातिर

नाहन – जिला सिरमौर समेत कई राज्यों के शहरों में एटीएम का पिन बदलकर लाखों रुपए निकालने वाले एटीएम चोर गिरोह से शनिवार को सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2016 में सराहां में एक महिला के एटीएम कार्ड को बदलकर 70 हजार रुपए की राशि निकालने वालों ने आज सराहां में न केवल अपना जुर्म कबूला, बल्कि एटीएम की निशानदेही भी की। सिरमौर पुलिस द्वारा गत दिनों दिल्ली से पकड़े गए एटीएम के गोरखधंधे के शातिरों को शनिवार को सराहां ले गए। सराहां में एटीएम की निशानदेही के बाद पुलिस टीम चारों शातिरों को सोलन ले गई। गौर हो कि बिहार के रहने वाले विपिन बिहारी, राजीव कुमार, ऋतुराज व राजीव को सिरमौर पुलिस ने गत दिनों दिल्ली में धर दबोचा था। दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद जहां न्यायालय ने चारों को पुलिस रिमांड पर भेजा है, वहीं आरोपियों द्वारा की गई ठगी की परतें तरतीब बार खुलती जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक चारों ही शातिर बदमाशों द्वारा न केवल एटीएम कार्ड बदले जाते थे, बल्कि एटीएम का क्लोन तैयार कर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन आरोपियों से करीब साढ़े तीन लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है। शनिवार को पुलिस चारों आरोपियों को लेकर पच्छाद के सराहां पहुंची, जहां शातिरों से एटीएम की शिनाख्त करवाई गई। आरोपियों ने माना कि उन्होंने सराहां एटीएम से 30 हजार रुपए नकद, जबकि 40 हजार रुपए अपने दूसरे अकाउंट में एटीएम से ही ट्रांसफर किए थे। आरोपियों ने बताया कि सराहां में पैसों की निकासी के बाद वह लोग सोलन गए थे जहां उन्होंने एक खाते से एटीएम कार्ड की मार्फत 34 हजार रुपए निकाले। आरोपियों ने बताया कि उस दौरान वह सोलन में ही रुके थे। उसके बाद वह सोलन से चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली निकल गए। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपाणि ने बताया कि शनिवार को चारों आरोपियों को पुलिस सराहां ले गई, जहां उन्होंने एसबीआई के एटीएम की निशानदेही की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इसी एटीएम से पैसों की निकासी की तथा 40 हजार रुपए अन्य अकाउंट में ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा कि पुलिस सराहां के बाद आरोपियों को सोलन में निशानदेही के लिए ले गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App