एसई,17 एक्सईएन  तीन एसडीओ बदले

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

आईपीएच विभाग में बड़ा फेरबदल

शिमला— आईपीएच विभाग ने सोमवार को विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। एक एसई समेत 17 एक्सईएन और तीन एसडीओ को तबदील किया गया है। विभाग के उपसचिव मनमोहन जस्सल की ओर से जारी किए गए आदेशों में ग्रेटर शिमला वाटर सप्लाई एवं सीवरेज सर्किल के एसई धमेंद्र गिल को तबदील करके बिलासपुर सर्किल का दायित्व सौंपा गया है। उनके पास ग्रेटर शिमला सर्किल का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। विभाग में बदले गए 17 एक्सईएन में नरेश धीमान को पांवटा डिवीजन से तबदील करके ऊना डिवीजन नंबर एक, राजेश कुमार मोंगरा को धर्मशाला डिवीजन से बाढ़ नियंत्रण डिवीजन गगरेट, विकास बख्शी को ऊना डिवीजन नंबर-एक से धर्मशाला डिवीजन, होशियार सिंह को बाढ़ नियंत्रण गगरेट से एसएनपी डिवीजन नंबर-एक टैरेस (कांगड़ा), अश्वनी कुमार धीमान को रोहडू  आईपीएच सर्किल शिमला से पांवटा डिवीजन सिरमौर, नरेंद्र पाल परमार को बग्गी डिवीजन मंडी से करसोग डिवीजन के लिए तबदील किया गया है। इसके अलावा अरविंद कुमार वर्मा को आनी से बदलकर सरकाघाट डिवीजन, अरविंद सूद को घुमारवीं से ऊना डिवीजन नंबर-दो, जितेंद्र कुमार गर्ग को ग्रेटर शिमला सर्किल से बड़सर, श्रवण कुमार जसवाल  को सरकाघाट से बिलासपुर, संजय कुमार  को ऊना डिवीजन नंबर-दो से पालमपुर, सतीश कुमार खावला को बड़सर से शिमला जोन, राकेश पराशर को बिलासपुर से पद्धर मंडी डिवीजन तथा दिनेश कुमार लोहिया को पालमपुर डिवीजन से चंबा सर्किल के लिए ट्रांसफर किया गया है। उदय कुमार अधिशाषी अभियंता मुख्यालय शिमला को तबदील करके रिकांगपिओ डिवीजन भेजा गया है, जबकि  वहां से संजीव वोहरा को ट्रांसफर करके जुब्बल डिवीजन शिमला में तैनाती दी गई है।  एसडीओ में सहायक अभियंता डब्ल्यूएसएसओ  कंचन शर्मा को वापस शिमला जोन में तैनाती दी गई है जबकि धर्मशाला सब-डिवीजन से सहायक अभियंता संदीप चौधरी को तबदील करके  नगरोटा बगवां सब-डिवीजन में तैनात किया है, जो ेकि राहुल धीमान की जगह लेंगे। वहीं राहुल धीमान को पालमपुर सब-डिवीजन के लिए बदला गया है।  इनको तत्काल अपने नए स्थानों पर तैनाती लेने के लिए कहा गया है। विभाग के उप सचिव मनमोहन जस्सल ने इन तबादलों की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App