एसबीआई ने डिजिटल बैंकिंग समस्याओं पर किया मंथन

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

धर्मशाला – भारतीय स्टेट बैंक ने धर्मशाला में टाऊन हाल बैठक का आयोजन किया। इसमें एसबीआई सर्किल चंडीगढ़ के अभिजीत मजमुदार मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा धर्मशाला क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद सूद व धर्मशाला मुख्य शाखा के प्रबंधक राजेश वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। टाउन हाल बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से ग्राहकों को विशेष रूप से विभिन्न जानकारियां प्रदान की गईं। इसमें बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया, जिसमें डिजिटल बैंकिंग से संबंधित ऐप, ग्राहकों के सुझाव और उनके संबंधित समस्याओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को विभिन्न डिजिटल मशीनों के बारे में भी बताया। इसमें एटीएम के साथ-साथ पैसे जमा करवाने की केओसक, प्रिंटिंग मशीन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद सूद ने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के बारे में जानकारी प्रदान की। चंडीगढ़ सर्किल के प्रबंधक अभिजीत मजमुदार ने बैंकों द्वारा प्रदान की जा रही स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में सुकन्या समृद्धि, अटल पेंशन योजना, न्यू पेंशन स्कीम सहित अन्य योजनओं के बारे में भी बात की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App