कबड्डी विजेताओं को सम्मान

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

बीबीएन— नवयुवक मंडल स्पोर्ट्स क्लब सकेडी की तरफ  से कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसके समापन अवसर पर पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जिसमें उन्होंने  40 किलो के फाइनल कबड्डी मुकाबले में विजेता तथा उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। फाइनल मुकाबले में शिव मंदिर मलाला विजेता तथा चिकना की टीम उपविजेता रही। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि विधायक के कार्यकाल में दो ट्यूबवेल जो कि भू-संरक्षण विभाग द्वारा लगाए गए थे, लेकिन उनके बिजली का बिल कमेटी को देना पड़ रहा था जिसका यूनिट भी लगभग चार रुपए 30 पैसे  था और भारी भरकम बिल आने की वजह से बंद होने की कगार पर था। लेकिन पूर्व विधायक ने इस समस्या का समाधान एक साल पहले इन दोनों ट्यूबों को आईपीएच विभाग के अधीन कर दिया । इस कारण  अब उन्हें भारी भरकम बिल वहन नहीं करना पड़ता  और सुचारू रुप से सिंचाई कार्य चल रहा है। इसके अलावा पक्की  सड़क तथा पुल निर्माण डोला से सकेडी के लिए लगभग 60 लाख खर्च किए गए साथ ही गांव में गलियां भी पक्की करवाइर्ं तथा कुछ का काम अभी भी तेजी से चला हुआ है उसके लिए भी लोगों ने पूर्व विधायक का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक के समक्ष अपनी अन्य मांगे रखीं। जिसमें 200 मीटर सड़क पुल के पास से पक्की करने के लिए कहा जो कि प्राइमरी स्कूल के लिए जाती है। स्कूल का डंगे के पुनर्निर्माण के लिए मांग रखी। तथा प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री वॉल का जो कार्य रुक गया था और आधा बचा हुआ था उसे पूरा करवाने की मांग पूर्व विधायक के समक्ष रखी, जिस पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने इन तीनों मांगों को पूरा करने का आश्वासन लोगों को दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App