कर्नाटक-महाराष्ट्र सेमीफाइनल में

By: Feb 22nd, 2018 12:08 am

मयंक-रवि के धमाके में उड़ा हैदराबाद

नई दिल्ली— ओपनर मयंक अग्रवाल (140) और रविकुमार समर्थ (125 ) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 242 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत कर्नाटक ने हैदराबाद को बुधवार को 103 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 42.5 ओवर में 244 रन पर सिमट गई। मयंक ने कोटला मैदान में चौकों और छक्कों की छड़ी लगा दी। उन्होंने 111 गेंदों पर 140 रन में 12 चौके और सात छक्के लगाए। रवि ने 124 गेंदों पर 125 रन में 13 चौके लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी कर कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मयंक और रवि के बाद तीसरा बड़ा स्कोर विकेटकीपर सीएम गौतम का रहा, जिन्होंने 20 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 59 रन पर पांच विकेट झटके, लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिला। हैदराबाद ने कर्नाटक की पारी में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। हैदराबाद की टीम इतने विशाल स्कोर का दबाव नहीं झेल सकी और 244 रन पर सिमट गई। रवि तेजा ने 53, बी संदीप ने 42 और कप्तान अंबाती रायुडू ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। रायुडू ने 62 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए। कर्नाटक की तरफ से लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 6.5 ओवर की घातक गेंदबाजी में 31 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने 45 रन पर तीन विकेट लिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App