कांगड़ा मंदिर मार्ग पर छोड़ा पानी

By: Feb 17th, 2018 12:07 am

कांगड़ा – शक्तिपीठ माता श्री बजे्रश्वरी देवी को जाने वाले मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आईपीएच विभाग द्वारा आधी अधूरी पानी की सप्लाई की पाइप में हाई पानी छोड़ दिया गया। विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जहां उक्त मार्ग की दर्जनों दुकानों का सामान पानी से खराब हुआ, वहीं लगभग एक घंटा तक निकलते रहे पानी के फव्वारों के कारण लोगों को वहां से गुजरना मुश्किल हो गया था। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा पानी की पाइपों को बंद करने का प्रयास किया, लेकिन बिना प्लगिंग के छोड़ी गई इन पाइपों से निकल रहे पानी पर काबू नहीं पाया गया। शहर में 24 घंटे पानी के लिए पाइप तो विभाग द्वारा डाली गई है, लेकिन जिन स्थानों पर कनेक्शन होने हैं, वहां प्लगिंग नहीं लगाए गए  हैं और आज विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी की अनुमति के पानी का अभ्यास शुरू कर दिया, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बारे विभाग के एसडीओ सुमीत कटोच से बात की गई तो उनका कहना था कि नई सप्लाई का ट्राइल चल रहा, लेकिन कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि ट्राइल रात को ही किया जाए, लेकिन दिन को ट्राइल किसकी अनुमति से ओर किसने किया, उन्हें जानकारी नहीं हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें इस बारे सूचना मिली, उन्होंने तुरंत पानी बंद करवा दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App