कामरेड… केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By: Feb 27th, 2018 12:05 am

ऊना – इंटक ऊना की कार्यकारिणी ने जिला मुख्यालय पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रधान कामरेड जगतराम शर्मा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद उपायुक्त ऊना के माध्यम से कामगारों व किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। डीसी को सौंपे ज्ञापन में कामरेड जगत राम शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के टोल बैरियरों को हटाए, ताकि प्रदेशवासियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ कम हो। वहीं, हिमाचल में कोई सार्वजनिक क्षेत्र में कोई बड़ा उद्योग स्थापित किया जाए। इससे प्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके। इसके अलावा प्रदेश में श्रम कानूनों की घोर उल्लंघना को रोकना, ठेकेदारी प्रथा व पार्ट टाइम पर तुंरत रोक लगाना, उद्योगों में 70 प्रतिशत हिमाचलियों का राजेगार सुनिश्चित करना, निरीक्षण में रजिस्ट्रड ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं की कमेटी गठित करना, पेट्रोल, डीजल व गैस की लगातार बढ़ोतरी को रोकना, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्ज, पंचायत चौकीदारों की मांगों को मानना शामिल है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कर्जदार किसानों का पांच लाख तक का कर्जा माफ  किया जाए। प्रत्येक कामगार को 18000 रुपए प्रति महीना वेतन दिया जाए। इस मौके पर इंद्र सिंह, नरेश ठाकुर, सुरेश ऐरी, कृष्ण देव सिंह, गणपति, चमन लाल, फौजी, गुरप्यारा, तरसेम, सुरिंद्र नाथ सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App