कार्ड बदल ठगने वाले गिरफ्तार!

By: Feb 8th, 2018 12:20 am

ऊना पुलिस ने पकड़ा नशेड़ी गिरोह, पालमपुर में ही ठगे साढ़े तीन लाख रुपए

ऊना— नशे की लत लगने के बाद एटीएम कार्ड चोर गिरोह ने प्रदेश के कई जिलों में लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। यह खुलासा एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बुधवार को किया। उन्होंने कहा कि शातिर गिरोह हर जिला में अलग वेषभूषा बदलकर ठगी करते रहे हैं। पालमपुर में ही इस गिरोह ने एटीएम कार्ड बदलकर करीब साढ़े तीन लाख की ठगी की बात कबूल की है। कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, कुल्लू व ऊना में भी एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी की है। शातिरों के तार अंतरराज्यीय गिरोह से भी जुड़े हुए हैं, जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। शातिरों से एटीएम मशीनों की निशानदेही भी करवाई जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा इनकी शिनाख्त भी करवाई जा रही है व सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। चिंतपूर्णी में पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के युवकों ने यह कबूल किया है कि वे नशे के आदि होने के कारण एटीएम से ठगी की वारदात को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस इन आरोपियों को पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर ऊना भी ला रही है, ताकि एटीएम के कई मामलों का पर्दाफाश किया जा सके।

ऐस चढ़े हत्थे

चिंतपूर्णी पुलिस ने भरवाई में नके के दौरान जब एक इंडिगो गाड़ी रोककर चैक की, तो इसमें से 22 ग्राम चरस सहित तीन युवकों से विभिन्न बैंकों के एक दर्जन के करीब एटीएम कार्ड पाए गए, जिन्हें चिंतपूर्णी पुलिस ने रिमांड पर लिया।  गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में शामिल संदीप कुमार रुड़की हरिद्वार, संतीश कुमार चंडीगढ़ तथा कुलदीप कुमार यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App