कालीबाड़ी मंदिर से निकले बप्पा

By: Feb 27th, 2018 12:07 am

घुग्गर में होली मेले के शुभारंभ पर निकाली भव्य झांकी, भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

पालमपुर  – घुग्गर कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ गणेश की झांकी निकल कर सोमवार शाम मेले का शुभारंभ किया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष विनय शर्मा ने विधिवत पूजा कर मेले का आगाज किया। विनय शर्मा ने कहा कि मेले हमारी धरोहर हैं व भाईचारे के प्रतीक हैं, वहीं उन्होंने युवा पीढ़ी से मेलों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि आने वाले समय में इन मेलो का स्तर और बढ़ाया जाए। इस अवसर पर घुग्गर प्रधान ललित शर्मा, घुग्गर मेला कमेटी  प्रधान राजिंद्र सिन्हा, घुग्गर झांकी मेला प्रधान अनूप शर्मा, उपप्रधान सोनू सहित सैकड़ों की तादाद में मंदिर परिसर में भगतजन मौजूद रहे और महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पालमपुर में होली मेले की तैयारियां पूरी

पालमपुर- चायनगरी पालमपुर में राज्य स्तरीय होली मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 27 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाले इस मेले में होने वाली  सांस्कृतिक संध्याओं  के लिए होली कला मंच पूरी तरह से तैयार है। इस मेले के दौरान लोग पूरा आनंद उठा सके। इसके लिए ट्रैफिक प्लान को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। घुग्गर में  पैदल चलने  वालों को अब कोई दिक्कत नहीं होगी। पालमपुर से धर्मशाला की तरफ  जाने वाले वाहनों को मंगलानी गारमेंट्स से होकर  बुटेल चौक से  एसएसबी कैंप की तरफ  डाइवर्ट किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App