किंग जॉर्ज रॉयल स्कूल में स्थापित होगी अटल टिंकरिंग लैब

By: Feb 12th, 2018 12:05 am

नेरचौक— छात्रों के लिए विज्ञान से जुड़े शोध कार्य को बेहतरी से आगे बढ़ाने के लिए नेरचौक के किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेरचौक में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है। केंद्र सरकार की योजना के तहत मंडी जिला के दो स्कूलों में अटल लैब स्वीकृत की गई है। किंग जॉर्ज स्कूल नेरचौक अटल टिंकरिंग लैब पाने वाला मंडी का पहला निजी स्कूल बना है। योजना के तहत किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल में लैब स्थापित करने के लिए बीस लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। स्कूल के सालाना समारोह में यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य डा. केपी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि नेरचौक और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों के लिए यह लैब बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के छात्र विज्ञान के शोध में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पा रहे थे, जबकि अब इस लैब के स्थापित हो जाने से छात्रों को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब में छात्र विज्ञान, गणित और बायोलॉजी आदि विषयों के व्यावहारिक पक्ष को समझ पाएंगे और लैब में छात्रों की वैज्ञानिक रचनात्मकता को भी आकार दिया जाएगा। उन्होंने इस लैब को स्वीकृत करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App