कियानी में 311 के स्वास्थ्य की जांच

By: Feb 27th, 2018 12:05 am

चंबा – चमेरा पावर स्टेशन-खैरी की ओर से एनएचपीसी की कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत्  विकास योजना के तहत कियानी पंचायत में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 311 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इसके अलावा शिविर में तीस लोगों के ब्लड शुगर व दस के हीमोग्लोबिन के टेस्ट भी किए गए। शिविर के दौरान मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं। इससे पहले चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी के मुख्य अभियंता सिविल एसके शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी अनिता शर्मा ने विधिवत तरीके से निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चमेरा- एक पावर स्टेशन प्रभावित क्षेत्रों के विकास हेतु कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह चिकित्सा शिविर भी इस कड़ी का एक हिस्सा है। कियानी पंचायत की प्रधान चंपा देवी व उपप्रधान सुरजीत सिंह ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु प्रोजेक्ट प्रबंधन का आभार प्रकट किया। इस मौके पर चमेरा पावर स्टेशन एक के वरिष्ठ अधिकारियों व कार्मिकों के अलावा काफी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App