केंद्र के बजट पर जोरदार प्रदर्शन

By: Feb 3rd, 2018 12:10 am

बीबीएन—सीटू की राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर कें द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व बजट 2018 में मजदूरों और आम लोगों की अनदेखी को लेकर बघेरी लाल झंडा सीमेंट वर्कर यूनियन ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूनियन के करीब 300 लोगों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष प्रकट किया, जिसकी अध्यक्षता सीटू के जिलाध्यक्ष के ओम दत्त ने की। इस मौके पर सीटू बघेरी से पंकज शर्मा, प्रदीप कुमार, गजेंद्र सिंह, दविंद्र, लोक नाथ, संदीप डडवाल, मनप्रीत सिंह, हरजिंद्र सिंह शामिल रहे। सीटू जिलाध्यक्ष ओम दत्त ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों और आम लोगों के प्रति सजग नहीं है। सरकार द्वारा जनविरोधी नितियां बनाई गई हैं, जिससे मजदूरों सहित हर वर्ग आहत है। उन्होंने कहा कि नीतियों में बदलाव नहीं किया गया तो देश की जनता लामबंद होगी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी, जिसका खामियाजा केंद्र सरकार को 2019 के चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मजदूरों के लिए 18 हजार रुपए न्यूनतम मासिक आय करने की बात भी कही। पंकज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने जो नीतियां बनाई हैं वे उद्योगपतियों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं और मजदूरों के हितों की अनदेखी की गई है। प्रदीप कुमार ने जनविरोधी नीतियों का हवाला देते हुए जनता से आग्रह किया है कि वे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बजट 2018 में जनता के हितों की अनदेखी को सहन न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App