कोठी में लाइट-कैमरा-एक्शन

By: Feb 19th, 2018 12:01 am

बागी-2 की शूटिंग के लिए चार दिन हिमाचल में हैं टाइगर

कुल्लू— मनाली के पर्यटन स्थलों ने जैसे ही बर्फ की चांदी ओढ़ ली, तो फिल्मी हस्तियों ने भी मनाली की ओर कूच करना शुरू कर दिया है। मायानगरी मुंबई से बालीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फि ल्म की शूटिंग को लेकर मनाली पहुंच गए हैं। साजिद नाडियाडवाला बागी-2 का निर्माण कर रहे हैं। इस फि ल्म के कुछ दृश्य मनाली के पर्यटन स्थल कोठी गांव के साथ लगती पहाडि़यों में फि ल्माएं जा रहे हैं। गत शनिवार को शुरू हुई शूटिंग यहां चार दिनों तक जारी रहेगी। अभिनेता बर्फ में सेना अधिकारी नजर आ रहे हैं। ज्यादातर मनाली में सेना अधिकारी के दृश्य फिल्माए जाएंगे। वहीं रविवार को भी यहां दिन भर शूटिंग चलती रही।  ग्रेंड मास्टर शिफूजी ने डांस के साथ कराटे के भी टिप्स टाइगर को दिए। प्रोडेक्शन हाउस नागेबाल ग्रेड समकेशन के बैनर तले फिल्म का फिल्मांकन हो रहा है। यहां पुलिस प्रोटेक्शन भी है, ताकि शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत न रहे। रविवार का पर्यटकों के साथ-साथ मनाली के प्रशंसकों ने भी शूटिंग देखी।

सर्वशिक्षा अभियान के लिए शूटिंग

केंद्र सरकार की ओर से निजी कंपनी से करवाए जा रहे सर्वशिक्षा अभियान को लेकर भी सोमवार को यहां मनाली की वादियों में ऐड फिल्म शूट की जाएगी। हालांकि इस विज्ञापन शूट में कोई बड़ा कलाकार नहीं है, लेकिन सर्वशिक्षा अभियान को लेकर देशभर को जागरूक करने को लेकर शूटिंग लोकेशन यहां निजी कंपनी की ओरे से मनाली को चयनित किया गया है। सोमवार को सरकारी स्कूलों सहित निजी संस्थाओं में व गांव के बुजुर्गों के सीन यहां लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App