कोर्ट के फैसले को जल्द लागू करे सरकार

By: Feb 1st, 2018 12:05 am

 मंडी— 15 मई, 2003 से पूर्व लगे अनुबंध अध्यापकों की जिला स्तरीय बैठक मंडी के पड्डल स्थित राजकीय वल्लभ महाविद्यालय में प्रदेश समन्वयक कमल राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला के 2003 से पूर्व नियुक्त सभी अध्यापकों ने भाग लिया। प्रवक्ता हंस राज ठाकुर ने बताया कि घुमारवीं में हुई राज्य स्तरीय मीटिंग में लिए गए निर्णय को सरकार से लागू करवाने पर व्यापक रणनीति बनाई गई। उन्होंने बताया कि जो अनुबंध अध्यापक 2003 से पूर्व लगे थे व 8,10 या 12 वर्ष बाद नियमित हुए, उनके पक्ष में पूनम देवी बनाम राज्य सरकार सीपीडब्ल्यूपी 520 ऑफ 2015 तथा नरेंद्र नायक बनाम राज्य सरकार केस संख्या 6785 ऑफ 2008, उच्चतम न्यायालय से फैसला आया है, उसे सरकार द्वारा अभी तक लागू नहीं किया गया है। जिसमें कि इन अनुबंध अध्यापकों के सेवाकाल को पुरानी पेंशन के लिए जोड़ने को कहा गया है। इस लाभ को प्राप्त करने के लिए सैकड़ों शिक्षकों ने कोर्ट केस किया है और बहुत से केस करने की तैयारी में हैं। कमल राणा ने कहा कि इस फैसले को व्यापक रूप से वर्ष 2003 से पूर्व लगे अनुबंध अध्यापकों पर लागू करवाने हेतु सरकार से सार्थक वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि  जो शिक्षक इस बैठक में कारणवश भाग नहीं ले पाए, वे भी अन्य साथियों के सहयोग से मुख्य धारा से जुडें़। इस अवसर पर गुलाब सिंह संयोजक मंडी, देवेंद्र राघवा, कश्मीर सिंह, विपिन गुलेरिया, भीम सिंह सहित 85 शिक्षकों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App