क्वालिटी एजुकेशन पर मेन फोकस

By: Feb 3rd, 2018 12:01 am

शिमला – शिक्षा विभाग ने 100 दिन के टारगेट में 14 बिंदुओं पर फोकस किया है। शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन 14 बिंदुओं पर 100 दिन में कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं खास बात यह भी है कि इन सभी में सबसे ऊपर शिक्षा विभाग की ओर से क्वालिटी एजुकेशन को रखा गया है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं अपने-अपने जिलों के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों व छात्रों से बातचित करें। छात्रों से कक्षाओं में जाकर उनके विषय संबंधित सवाल किए जाएं। छात्रों को स्कूलों में शिक्षकों की ओर से सही ढंग से पढ़ाया भी जा रहा है व क्या छात्र शिक्षकों की ओर से पढ़ाए जाने वाले विषयों को समझ भी पा रहे हैं या नहीं, इन सभी का आकलन किया जाए। विभाग की ओर से उपनिदेशकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यालय में निरीक्षण टीम को आदेश दें कि सभी अधिकारी एक-एक स्कूल लें व बार-बार उस स्कूल का फालोअप करें, ताकि प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग का प्रदेश के सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन का सपना साकार हो सके। विभाग के निर्देशों के अनुसार अब निरीक्षण टीम को एक स्कूल में कई बार जाकर वहां की शिक्षा प्रणाली का आकलन करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी स्कूल में चेतावनी देने के बावजूद शिक्षा प्रणाली में सुधार नहीं किया गया, तो ऐसे में स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों पर कार्रवाई भी हो सकती है। इस तरह से शिक्षा विभाग प्रदेश में बेहतर शिक्षा प्रणाली को लेकर गंभीर हो गया है व उन अफसरों और शिक्षकों पर कार्रवाई के मूड में है, जो सही ढंग से निर्देशों पर कार्य नहीं करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App