खुले में बह रही शहर की गंदगी

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

सोलन— शहर की गंदी नालियों को ढकने के लिए बजट का प्रावधान न होने से यह कार्य अधर में लटक गया है। हैरानी की बात यह है कि पिछले करीब तीन महीनों से इन नालियों को ढकने के लिए बजट नहीं मिल पाया है। गंदी नालियों से जहां दुकानदार परेशान हैं, वहीं लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने प्रशासन से इन नालियों को ढकने के लिए करीब 70 लाख रुपए की मांग की है, लेकिन अभी तक विभाग को पैसा न मिलने की वजह से शहर की नालियों को ढकने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। शहर में पिछले कई महीनों से नालियों के खुले होने की वजह से आम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। नालियों में गंदा पानी होने के चलते शहर में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन नालियों को ढकने के लिए बजट न मिलने से इस कार्य को विभाग नहीं कर पा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने इन नालियों को ढकने के लिए प्रशासन से 70 लाख रुपए की मांग की है, लेकिन करीब तीन महीने बीत जाने के बाद भी विभाग को यह राशि नहीं मिल पाई है। लोक निर्माण विभाग सोलन के सहायक अभियंता एडी महाजन ने बताया कि शहर की मालरोड की नालियों को ढकने के लिए बजट का प्रावधान नहीं हो पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App