गगल एयरपोर्ट में प्री-पेड बूथ का आगाज

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

गगल – गगल हवाई अड्डे पर कांगड़ा टैक्सी आपरेटर यूनियन द्वारा यूनियन के प्रधान राजीव राणा की अध्यक्षता में प्री-पेड बूथ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गगल हवाई अड्डा निदेशक सोनम नोरवू व गगल हवाई अड्डा सह प्रभारी तरुण गुलाटी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान यूनियन के प्रधान राजीव राणा ने मुख्यातिथि को कुल्लवी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। यूनियन के उपप्रधान सुभाष चंद, सचिव तरसेम राणा व कोषाध्यक्ष पुष्पिंद्र राणा ने बताया कि इस प्री पेड बूथ के बन जाने से हिमाचल में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का स्वागत  ‘अतिथि देवो भव’ और उचित किराए पर टैक्सी उपलब्ध करवाना प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने बताया कि इस बूथ के स्थापित होने से टैक्सी आपरेटरों, टैक्सी चालकों व यात्रियों को भी फायदा होगा। इस अवसर पर यूनियन के सदस्यों जन्म लाल, अशोक कुमार, कैलाश राणा, विमुक्त शर्मा, कुलजीत राणा, विनय राणा, संदीप राणा व नरेश कुमार गगल हवाई अड्डा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App