‘गुडि़या’ पर घरेलू हिंसा की शिकायतें

By: Feb 24th, 2018 12:01 am

हेल्पलाइन पर महिलाओं के ऐसे-फोन पर तंग करने के ज्यादा मामले

शिमला – हिमाचल में भले ही आपात स्थिति में महिलाओं की सहायता के लिए गुडि़या हेल्पलाइन स्थापित की गई हो, लेकिन इस पर ज्यादातर शिकायतें घरेलू हिंसा और फोन पर तंग करने की आ रही हैं। हेल्पलाइन पर एक-तिहाई शिकायतें घरेलू हिंसा की आ रही हैं। फोन पर तंग करने की भी महिलाएं शिकायतें कर रही हैं। हिमाचल में महिलाओं को आपात स्थिति में मदद करने के लिए गुडि़या हेल्पलाइन 1515 मुख्यमंत्री ने 26 जनवरी को लांच की थी। इसका संचालन पुलिस मुख्यालय से किया जा रहा है और शिकायत मिलने पर संबंधित थानों को यह प्रेशित कर इस पर एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी जा रही है। इस हेल्पलाइन पर 22 फरवरी तक 118 शिकायतें पूरे प्रदेश से मिली हैं। इनमें 113 शिकायतों का निपटारा किया गया है, जबकि पांच पर कार्रवाई की जा रही है। हेल्पलाइन पर आई शिकायतों में से 40 शिकायतें घरेलू हिंसा सें संबंधित हैं। इस दौरान करीब 30 शिकायतों में महिलाओं ने फोन पर अंजान या जान पहचान के लोगों द्वारा तंग करने की बात कही है। इसमें 13 शिकायतें किडनैपिंग, पांच छेड़छाड़, दो दुष्कर्म और चार शिकायतें फेक फेसबुक अकाउंट की थी। बाकी शिकायतें अलग-अलग तरह की हैं। महिलाओं की मदद के लिए लांच की गई शक्ति बटन ऐप का हिमाचल में इस्तेमाल कम हो रहा है, लेकिन जिन्होंने ऐप इंस्टाल की है, उनका मोबाइल फोन गिरने पर स्वतः मैसेज पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच रहा है। इस पर जब पुलिस द्वारा संबंधित महिलाओं और व्यक्तियों से संपर्क साधा रहा है, तो उनका यह कहना होता है कि फोन गलती से गिर गया था।

अभी तक ऊना से आई ऐसी कंप्लेंट

हेल्पलाइन पर ऐसी बहुत कम शिकायतें आ रही हैं, जहां तुरंत मदद की जरूरत रहती है। ऐसी ही शिकायत कुछ दिन पहले ऊना से एक महिला ने हेल्पलाइन पर की थी। महिला रात को घर पर अकेली थी और इस दौरान उसका देवर शराब पीकर आकर उससे लड़ाई करने लगा। इस पर हेल्पलाइन की ओर से संबंधित थाने की पुलिस को अवगत करवाया गया और पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को थाने ले गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App