गुनहगारों को नहीं पकड़ पाई एजेंसी

By: Feb 25th, 2018 12:01 am

सात महीने के बाद भी सीबीआई के हाथ खाली

शिमला— हिमाचल के बहुचर्चित कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई के हाथ अभी तक खाली है। इस मामले में सीबीआई की जांच शुरू हुए सात माह का लंबा वक्त पूरा हो चुका है और असली गुनाहगारों का कोई सुराग तक नहीं लगा है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई द्वारा उत्तराखंड में गई जांच में भी कुछ नहीं लगा है। सीबीआई की अब तक की जांच में कुछ भी नया न आने से लोगों में निराशा है और लोगों की देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी से उम्मीदें टूटने लगी है। छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई ने 22 जुलाई को एफआईआर दर्ज की थी। इसमें एक एफआईआर छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में और दूसरी एफआईआर इससे जुड़े सूरज हत्याकांड में दर्ज की गई थी। सीबीआई द्वारा केस को अपने हाथों में लिए सात माह का लंबा वक्त बीत चुका है और अभी भी इसके हाथ खाली हैं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस केस की उत्तराखंड में की गई जांच में भी  कुछ नहीं लगा है। जांच एजेंसी बाहरी राज्यों में भी इस केस से जुड़े कुछ पहलुओं को खंगाल रही है, इसके लिए वह तकनीकी मदद भी ले रही है। सूत्रों के अनुसार इसी कड़ी में जांच एजेंसी द्वारा उत्तराखंड में जांच की गई है, लेकिन इसके हाथ इसमें भी खाली हैं। डीएनए सैंपल की जांच से भी इसके कुछ भी हाथ नहीं लग पाया है। जानकारों के अनुसार इस केस में करीब पौने दो सौ सैंपल डीएनए जांच को लिए जा चुके हैं, लेकिन इनका मिलान नहीं हो पा रहा। इस केस में कई तकनीकी पहलुओं की जांच भी सीबीआई द्वारा की जा रही है, इससे भी कोई मदद मिलती नजर नहीं आ रही। केस की जांच के लिए सीबीआई द्वारा कई टीमें बनाई गई हैं, जो कि इसके हर पहलुओं की जांच कर रही है। ऐसे में गुनहगारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है तो इससे लोगों में निराशा पनप गई है और देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी से लोगों की उम्मीदें टूटने लगी है। इस मामले में सीबीआई द्वारा आगामी 28 मार्च को अदालत में स्टेटस रिपोर्ट पेश की जानी है। इसमें जांच एजेंसी क्या रिपोर्ट देती है, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App