गुरुजी दे रहे नवोदय प्रवेश की कोचिंग

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

कुल्लू —प्रदेश के  एकमात्र जिला कुल्लू में पहली बार सरकारी स्कूलों के शिक्षक नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी बच्चों को निःशुल्क करवा रहे हैं। रविवार को जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित टीचर होम सरवरी में कोचिंग कक्षाएं शुरू हुई हैं। शिक्षक कल्याण समिति कुल्लू ने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए बेहतरीन पहल की है। शिक्षक कल्याण संघ के इस कार्य की बच्चों के अभिभावक खूब सराहना कर रहे हैं।  नवोदय स्कूल में प्रवेश पाने के लिए पहले दी जाने वाले परीक्षा की तैयारी बच्चों को जिला कुल्लू के विभिन्न स्कूलों के प्रवक्ता और टीजीटी करवा रहे हैं। पांचवीं कक्षा से पास होने के बाद नवोदय स्कूल में प्रवेश पाने वाले बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए कुल्लू का शिक्षक वर्ग आगे आया है। हालांकि इससे पहले अभिभावक पैसे देकर कोचिंग करवाते थे, लेकिन अब अभिभावकों को बच्चों को कोचिंग लेने के लिए पैसे खर्चने नहीं पड़ेंगे। शिक्षक कल्याण शिक्षक भवन समिति कुल्लू जरूरमंद बच्चों को नवोदय स्कूल में प्रवेश पाने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयार निःशुल्क करवा रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित टीचर होम सरवरी में नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू हुई है। रविवार को सूत्रधार कलासंगम के महासचिव सुंदर श्याम महंत ने कोचिंग का शुभारंभ किया। पहले दिन कोचिंग के लिए जिला कुल्लू से 53 बच्चों का पंजीकरण हुआ। सरकारी स्कूल के अध्यापक बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं। बच्चों का भविष्य संवारने के लिए सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने बेहतरीन पहल की है। बता दें कि 40 के करीब अध्यापक क्रम में हर रविवार को बच्चों को कोचिंग देंगे। कोचिंग कार्यक्रम के समन्वयक खेमदास महंत ने बताया कि कोचिंग लेने के लिए पहले दिन काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पहले दिन अंग्रेजी विषय का सत्र गड़सा स्कूल में तैनात अंग्रेजी प्रवक्ता धनी राम कौशल ने लिया। वहीं, सीसे स्कूल देउघरा में तैनात शास्त्र अध्यापक सुभाष कुमार ने हिंदी विषय पढ़ाया, जबकि सीसे स्कूल सुल्तानपुर के टीजीटी नॉन मेडिकल सुनील कुमार ने रिजनिंग विषय पढ़ाया। सीसे स्कूल ढालपुर में तैनात टीजीटी मनोहर लाल ने गणित विषय पढ़ाया। शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्याम लाल ने बताया कि कुल्लू के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षक कल्याण समिति ने पिछले दिनों निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि रविवार से टीचर होम सरवरी में कोचिंग कक्षाएं बिठाई गई हैं। इस मौके पर शिक्षक कल्याण समिति के महासचिव करतार ठाकुर, प्रेस सचिव जीत राम और टेड़ी सिंह सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App