गेयटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम 28 को

By: Feb 27th, 2018 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश विज्ञान, टेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्टे) द्वारा राज्य स्तरीय-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी को गेयटी थियेटर शिमला में किया जाएगा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महान वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमन द्वारा किए गए शोध कार्य जिसे ‘रमन इफेक्ट’ के नाम से ख्याति प्राप्त है, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था, के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग, क्विज एवं भाषण  प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर (शिमला) में 27 फरवरी को किया जाएगा।  शिमला शहर के 52 स्थानीय सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी तथा पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 15 कालेजों से विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त डा. रमन द्वारा किए गए शोध  कार्य पर आधारित फिल्म तथा डा. पीके आहलूवालिया हिमाचल यूनिवर्सिटी, डा. राजीव पूरी पंजाब यूनिवर्सिटी, डा. बीके त्यागी विज्ञान प्रसार, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी नई  दिल्ली व डा. संजय शर्मा डायरेक्टर आईएचबीटी पालमपुर का लेक्चर रखा गया है। वहीं प्रतियोगिता के  उत्कृष्ट विद्यार्थियों को तथा ओजोन हीरोज को विज्ञान दिवस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App