गोबिंदगढ़ से निकला सफाई का कारवां

By: Feb 6th, 2018 12:07 am

नाहन – विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने सोमवार को नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से मेरा हिमाचल-स्वच्छ हिमाचल 100 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान का स्वयं कूड़ा-कचरा एकत्रित करके शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने गोबिंदगढ़ से ही एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न वार्डों के लिए रवाना किया, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भाग लेकर लोगों को नारों की गूंज के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डा. बिंदल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता से अधिक महत्त्वपूर्ण स्वच्छता शब्दों को साकार करने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के जो देश स्वच्छ दिखते हैं उनका कारण उन देशों के नागरिकों द्वारा गंदगी न फैलाना तथा कूड़ा-कर्कट को निर्धारित स्थान पर रखना, उनकी एक दिनचर्या का अंग बन गई है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक को यह प्रण लेना चाहिए कि सफाई की शुरुआत सबसे पहले अपने घर व पड़ोस से की जाए, ताकि स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण बन सके। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिन का मेरा हिमाचल-स्वच्छ हिमाचल स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया है, ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और कूड़ा-कचरा निर्धारित स्थल पर रखे गए कूड़ादान में डाला जाए। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला के साथ लगते गंदे पानी का नाला, जिसमें लोग प्रायः कूड़ा-कचरा डालते हैं का प्राक्कलन तैयार करके इसके पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए और नाले के ऊपर वाले भाग पर लेंटल डालकर इसे पार्क के रूप में विकसित किया जाए, ताकि इस मोहल्ला के बच्चों को खेलने इत्यादि सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि नाहन शहर को स्वच्छ बनाना हम सभी का नैतिक दायित्त्व है, जो कि जन सहभागिता से ही सफल होगा। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शहर के सभी वार्डों की सफाई के लिए क्रमवार व्यवस्था की जाए और अभियान की निर्धारित अवधि के भीतर शहर को स्वच्छ बनाया जाए। इससे पहले उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यालय के साथ लगते 100 मीटर की दूरी तक पूर्ण सफाई करवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिला के सभी कार्यालय स्वच्छ एवं गंदगी रहित बन सकें। इसके अतिरिक्त जिला के लोगों को भी स्वच्छता के बारे जागरूक करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला एवं युवक मंडलों, ग्राम पंचायतों को दायित्त्व सौंपा गया है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, एसडीएम विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष नगर परिषद अविनाश गुप्ता, पार्षद रेखा तोमर, विशाल तोमर, राकेश गर्ग, गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष अमर सिंह तथा गोबिंदगढ़ मोहल्ला के सिख समुदाय के लोगों और शहर के गणमान्य लोगों द्वारा स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App