गोविंद कौशल के मॉडल को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

 ऊना —स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल के स्टूडेंट गोविंद कौशल के मॉडल को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। प्रदेश के सोलन स्थित ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में हुई इंस्पायर अवार्ड की प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदेश भर के निजी और सरकारी स्कूलों से करीब 200 स्टूडेंट्स ने अपने मॉडल्स प्रदर्शित किए। वहीं ऊना में हुई जिला स्तरीय प्रदर्शनी में जिला से करीब 14 मॉडल्स को राज्य स्तर के लिए चुना गया था। जिनमें तीन मॉडल्स अकेले स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल के थे। इनमें गोविंद कौशल का यूजर फ्रेंडली अंडर ग्राउंड डस्टबिन, नव्य ज्योति का लाइंग एंबुलेंस और सेजल जसवाल का स्मार्ट स्ट्रीट लाइट शामिल रहे। स्कूल प्रिंसीपल धीरज शर्मा ने राज्य स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करके आए गोविंद, नव्य ज्योति और सेजल जसवाल को उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई दी। वहीं स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि ऊना में हुई जिला स्तरीय प्रदर्शनी में स्कूल की ओर से तीन मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया था। इन तीनों का चयन प्रदेश स्तर की प्रदर्शनी के लिए कर लिया गया था। इस मौके पर स्कूल स्टाफ से अदिति शर्मा, पूजा शर्मा, प्रेम लता, रंजना रयाद, रुचिका शर्मा भी मौजूद रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App