गोशाला में गउएं रखने के लिए कमेटी लेगी फैसला

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

नालागढ़— नालागढ़-रामशहर मार्ग पर गुरुकुंड स्थित गोशाला में नई गउएं रखने का निर्णय अब गठित कमेटी करेगी। गोशाला में रखी जाने वाली इन नई गउओं के संदर्भ में इसी कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय मान्य होंगे। गुरुकुंड गोशाला के सेवादार अभिनंदन जैन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें इस नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एडवोकेट आरपी कौंडल को सौंपी गई है, जबकि राजेश जैन, रामआसरा ठाकुर, अतुल शर्मा, राजेश शर्मा, जसवीर सैणी, ओमप्रकाश वर्मा व राकेश मेहता इसके सदस्य बनाए गए हैं। गोशाला के सेवादार अभिनंदन जैन ने कहा कि गोशाला में रखी जाने वाली नई गउओं के संबंध में इस कमेटी द्वारा लिए जाने वाला निर्णय सर्वोपरि होगा, वहीं इन नई गउओं की देखरेख संबंधी कार्यों का निर्णय भी यह कमेटी लेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गोशाला में 165 गउएं व बछड़े हैं, जिनके चारे आदि का प्रबंध कमेटी द्वारा लोगों के सहयोग से किया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरुकुंड गोशाला कमेटी अपने कर्त्तव्यों का पूरी जिम्मेदारियों से निर्वहन कर रही है और क्षेत्र के दानी सज्जन भी गोशाला कमेटी की हरसंभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुकुंड गोशाला को वर्ष 2000 में पूर्व मंत्री राजा विजेंद्र सिंह ने जगह दान में दी थी और टैंट लगाकर यहां गोशाला शुरू हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 में इसकी कमेटी का गठन किया गया और आज करीब डेढ़ सौ सदस्य हैं। गोशाला में गउओं के लिए 80 लाख की लागत से 13 शैड का कमेटी द्वारा दानी सज्जनों के सहयोग से निर्माण किया गया है, जबकि एक नए शैड का निर्माण जनसहयोग से ही किया जा रहा है, जिसमें नालागढ़ शहर से 20 गउओं को शरण दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे इसी तरह गउशाला कमेटी गुरुकुंड को सहयोग करें, ताकि कमेटी गो सेवा के इस पुनीत कार्य को इसी तरह चलाती रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App