गोहर सोसायटी को 1.73 करोड़ का लाभ

By: Feb 1st, 2018 12:05 am

गोहर -बैंकिंग क्षेत्र को लेकर उत्तरी भारत की नंबर एक दि सीडी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसायटी गोहर ने गत वित्त वर्ष में 1.73 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सोसायटी इस लाभ में से अपने स्टाफ  को विशेष आर्थिक लाभ से नवाजेगी।  सोसायटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पंडित शिव लाल ने बुधवार को ख्योड़ के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित किए गए 57वें वार्षिक साधारण अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए यह ऐलान किया। इस अवसर पर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं मंडी रजनीश जसवाल, निदेशक मंडल के तमाम सदस्यों सहित सैकड़ों डेलीगेट्स मौजूद थे। सभा के अध्यक्ष पंडित शिवलाल ने कहा कि निदेशक मंडल व स्टाफ  के प्रयासों से सह क्रेडिट सोसायटी निरंतर तरक्की कर रही है, जिसके लिए सभा का हर सदस्य बधाई का पात्र है। उल्लेखनीय है कि दि सीडी को-आपरेटिव क्रेटिड सोसायटी गोहर की मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 38 शाखाएं व 4 विस्तार पटल लोगों को बैकिंग क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा रहे है। इसमें लगभग 180 लोगों को स्थायी व अस्थायी रूप से रोजगार मुहैया करवाया गया है। सभा के 31 मार्च , 2017 तक 55 हजार तीन सौ 43 लोगों ने विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण की है। सभा के अध्यक्ष पंडित शिवलाल ने बताया कि  सभा ने 4.22 करोड़ रुपए की राशि आरक्षित, करीब 1.62 करोड़ की अमानतें तथा 8.22 करोड़ के लगभग का कारोबार कर लिया है। उन्होनें बताया कि सभा नें विभिन्न बैंकों की तर्ज पर अपनी तमाम शाखाओं व विस्तार पटलों में सेकेंड सेटरडे का अवकाश घोषित करने के साथ-साथ अब हर माह के चौथे शनिवार को भी छुट्टी करने का निर्णय लिया है। सोसायटी ने बुधवार को ख्योड़ मैदान में आयोजित किए गए अपने साधारण अधिवेशन में सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में निर्णय लिया कि सभा भविष्य में मंडी जिला के अतिरिक्त सेंट्रल जोन, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, लाहुल-स्पीति जिला में  अपनी शाखाएं खोलेगी।

सभा की तीन शाखाओं को सम्मान

सभा ने गत वर्ष बेहतर कार्य करने पर अपनी तीन शाखाओं के प्रभारियों को समान्नित किया। इसमें गागल को प्रथम, चौंतड़ा को द्वितीय तथा जोगिंद्रनगर शाखा को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। सभा के अध्यक्ष पंडित शिव लाल ने तीनों शाखाओं के प्रभारियों को स्मृति चिन्ह वितरित करके पुरस्कृत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App