चंबा में श्री गुरू रविदास जयंती की धूम

By: Feb 1st, 2018 12:05 am

 चंबा— श्री गुरु रविदास महाराज का 641वां राज्यस्तरीय प्रकटोत्सव बुधवार को पूरी धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया। श्री गुरु रविदास जयंती का मुख्य समारोह धडोग मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में विस उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। दोपहर बाद गुरुद्वारा परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम को एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। श्री गुरु रविदास जयंती के पावन मौके पर श्रद्धालुआें का गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए पहुंचने का सिलसिला बुधवार सवेरे से ही आरंभ हो गया था। दोपहर तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस दौरान गुरुद्वारे में दिन भर भजन- कीर्तन का दौर जारी रहा। इससे पहले बुधवार सवेरे निशान साहिब की रस्म अदा के उपरांत आसा दी वार, कीर्तन भोग व आरती का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने गुरु महिमा का गुणगान भी किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे विस उपाध्यक्ष हंसराज ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में श्री गुरु रविदास के उपदेशों की सार्थकता ओर भी बढ़ गई। श्री गुरु रविदास सभा ने मुख्यातिथि को सम्मानित भी किया। श्री गुरु रविदास जयंती पर सांझ पहर गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन दरबार भी सजाए। लुधियाना के भाई अरविंद्र सिंह नूर रागी जत्थे ने गुरु महिमा का व्याख्यान किया। बहरहाल, बुधवार को श्री गुरु रविदास जंयती पर आयोजित कार्यक्रम के चलते पूरा शहर भक्ति रस में डूबा रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App