चकलू स्कूल में होनहारोंको सम्मान

By: Feb 10th, 2018 12:10 am

चंबा— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकलू में शुक्रवार को शैक्षणिक अनुसंधान परिषद सोलन व हिमोत्कर्ष की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यवाहक प्रिंसीपल सुनीता देवी ने मेधावी छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाठशाला का नाम रोशन के लिए पीठ थपथपाने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक अनुसंधान परिषद सोलन द्वारा आयोजित परीक्षा में पाठशाला के तीन छात्रों निखिल कुमार पुत्र विनोद कुमार, पलक पुत्री भूपिंद्र सिंह व कनीशा कुमारी पुत्री विक्रम दत्त ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हिमोत्कर्ष की मेधावी परीक्षा में पाठशाला की आठवीं कक्षा की छात्रा ईशा मांडला ने पास की है। सर्वशिक्षा अभियान पाठशाला के आस्था पुत्री संदीप कुमार व अमित कुमार पुत्र अजय कुमार ने उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपने संबोधन में पाठशाला के छात्रों से इन मेधावियों के पदचिन्हों का अनुसरण करने का आह्वान भी किया। उन्होंने मेधावी छात्रों इस सफलता के लिए स्टाफ  व अभिभावकों भी बधाई दी। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  व अभिभावकों समेत काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App