चक्की खड्ड में जेसीबी-टिप्पर पकड़े

By: Feb 1st, 2018 12:05 am

 ठाकुरद्वारा — पंजाब पुलिस व हिमाचल पुलिस ने  बुधवार को चक्की खड्ड में छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन और एक टिप्पर (ट्रक) को कब्जे में लेकर हिमाचल पुलिस के हवाले कर दिया। पंजाब-हिमाचल सीमा के मध्य में बहती चक्की नदी में अवैध माइनिंग का सिलसिला कभी थमा ही नहीं। पंजाब हो या हिमाचल दोनों ओर से अंधाधुंध जेसीबी मशीनों के साथ नदी का सीना इस कद्र खोदा जा रहा है कि नदी का पानी बेहद गहरा हो गया है, जिसके कारण आसपास के गांवों के किसानों की फसलें बिना सिंचाई के बर्बाद हो रही हैं। लोगों का मानना है कि यदि माइनिंग का यह धंधा यूं ही अंधाधुंध जारी रहा, तो वह समय दूर नहीं, जब लोग पीने के पानी की एक-एक बूंद को तरसेंगे। पंजाब में अभी माइनिंग पालिसी तक नहीं बन पाई। इसके बावजूद माइनिंग लगातार जारी है। यह प्रशासन की कारगुजारी पर खुद-ब -खुद ही प्रश्न चिन्ह लगाती है।  इसी के चलते बुधवार को गांव छतवाल के निकट चक्की नदी में भादरिया की तरफ  से जेसीबी मशीनों के जरिए अवैध रूप में माइनिंग करने की सूचना मिलते ही पुलिस थाना चक्की पड़ाव मामून ने तुरंत कार्रवाई करते चक्की खड्ड में छापामारी की, जिसकी सूचना हिमाचल प्रदेश के कंडवाल पुलिस चौकी को भी दी, जिस पर हिमाचल की तरफ  से रमेश के नेतृत्व में पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पंजाब पुलिस ने चक्की खड्ड में अवैध माइनिंग करते हुए जेसीबी मशीन व टिप्पर को पकड़ लिया, जिसे बाद में कंडवाल हिमाचल पुलिस के हवाले कर दिया। कंडवाल पुलिस ने वाहन अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस पार्टी का नेतृत्व करते एसआई रमेश ने बताया कि पकड़े गए वाहनों का चालान तुरंत कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। आगे की कार्रवाई माननीय कोर्ट के आदेशों के अनुसार अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App