चड़तगढ़ में ‘हरे कृष्णा-हरे रामा’

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

ऊना — क्षेत्र के गांव चड़तगढ़ में भारद्वाज परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के दूसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक शिव कुमार शास्त्री ने ग्रामीणों को प्रवचनों से निहाल किया। उन्होंने कहा कि हमें भागवत में दिखाए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। कथा को सुनना व कथा में आना मुश्किल नहीं है, लेकिन इसमें बताए धर्म के मार्ग पर चलना मुश्किल कार्य है। भागवत कथा को अपने जीवन में उतारें और इस पर अमल करें ताकि आपका परलोक सुधर सके। उन्होंने हरे कृष्णा-हरे रामा…बांके बिहारी ने दिल मेरा चुरा लिया… भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभौर कर दिया। कथाव्यास शिव कुमार ने भारतीय संस्कृति व संस्कृत भाषा को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत देव भाषा है, इसे बोलने से विवेक की ग्रंथियां खुलती हैं, अच्छे व सकारात्मक विचार पैदा होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App