चढ़ेंगे झंडे…होली का होगा आगाज

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

 पालमपुर —नवविवाहित जोड़ों व संतान प्राप्त करने वाले दंपत्तियों द्वारा होलाष्टक के पहले दिन कालीबाड़ी मंदिर में झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ होली मेले का आगाज हो जाएगा। इसी दिन से पालमपुर होली की औपचारिक शुरुआत मानी जाती है व कालीबाड़ी मंदिर से इस बार 26 फरवरी को निकाली जाने वाली गणेश भगवान की झांकी के साथ ही विभिन्न स्थानों से झांकियों का क्रम भी शुरू हो जाएगा। राज्य स्तरीय होली महोत्सव के अवसर पर पालमपुर में झांकियां लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होती हैं। अलग-अलग स्थानों से निकाली जाने वाली इन झांकियों को देखने के लिए लोग देर शाम तक बैठे रहते हैं। इसके बावजूद पालमपुर, घुग्गर व बंदला से निकाली जाने वाली झांकियां अपना विशेष महत्त्व रखती हैं। इन झांकियों को निकाले जाने के पीछे एक लंबा इतिहास रहा है। जानकारी के अनुसार 19वीं सदी में क्षेत्र में चेचक के रोग ने भयानक रूप सेपांव पसार लिए थे। चिकित्सा के अभाव में यह रोग बढ़ता गया और अनेक लोग असमय ही मौत का ग्रास बन गए। कोई हल न निकलता देख दुखी लोग घुग्गर में कुटिया में रहने वाले बाबा शिवगिरि महाराज के पास पहुंचे व उनसे समस्या का समाधान करने की विनती की। लोगों के अनुसार बाबा ने मां काली की झांकी बना उसकी क्षेत्र में परिक्रमा करने की सलाह दी। लोगों ने ऐसा ही किया व आश्चर्यजनक तौर पर बीमारी से राहत मिल गई। इससे लोगों में आस्था बढ़ गई व होली के दिन मां काली की झांकी निकाले जाने की परंपरा का आगाज का हो गया। बाबा शिवगिरि महाराज जिस कुटिया में रहते थे उस स्थान पर कालीबाड़ी मंदिर बनाया गया है। तीन स्थानों से पहले दिन एक-एक, दूसरे दिन दो-दो, तीसरे दिन तीन-तीन व अंतिम दिन एक-एक झांकी आज भी निकाली जाती है, पर होली वाले दिन घुग्गर से निकाली जाने वाली मां काली की झांकी के प्रति लोगों की विशेष ही आस्था है। शुक्रवार  को कालीबाड़ी मंदिर में झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ मेले का आगाज हो जाएगा। घुग्गर पंचायत के उपप्रधान और मेला कमेटी सदस्य सुनील सोनू ने कहा कि शुक्रवार को झंडे चढ़ाए जाएंगे। 26 फरवरी को गणेश भगवान की झांकी निकाली जाएगी और पहली मार्च को होली मनाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App