चरस-हेरोइन संग दबोचे चार

By: Feb 3rd, 2018 12:01 am

कुल्लू में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन

कुल्लू — जिला विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में तीन लोगों को धर दबोच लिया है। दो लोग चरस तस्करी और एक हेराइन के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सैंज और कुल्लू में नाका लगाया था। पुलिस वाहनों की चैकिंग कर ही थी। सैंज के पास पुलिस जब नाकाबंदी पर थी, तो एक व्यक्ति वहां से आ रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका, तो उसके कब्जे से दो किलो 50 ग्राम चरस बरामद की। यह चरस पुलिस ने महिंद्र सिंह निवासी धारा सब-तहसील सैंज से बरामद की है। सिटी पुलिस कुल्लू ने भी पैट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति से एक किलो 231 ग्राम चरस बरामद की है। चरस के चरस के साथ पकड़े गए तस्कर की पहचान बिशन दास निवासी शरन नग्गर के रूप में हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दिल्ली के एक व्यक्ति से 22 ग्राम हेरोइन बरामद की है और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने खबर की पुष्टि की है।

चंबा में राहगीर के पास मिले ड्रग्स

चंबा — चंबा-सलूणी मार्ग पर पुलिस व एसआईयू सैल की टीम ने संयुक्त नाकाबंदी के दौरान एक किलो 240 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। चरस तस्कर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है। दोपहर बाद चरस तस्कर को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया। अदालत से चरस तस्कर को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की जा रही है। एसआईयू सैल व सदर पुलिस थाना की टीम ने कोटी पुल के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा चमारू राम वासी गांव भराडा तहसील चुराह पुलिस टीम को देखकर घबराकर मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर चमारू राम की तलाशी लेने पर कब्जे से एक किलो 240 ग्राम चरस बरामद की। चमारू राम के खिलाफ चरस तस्करी को लेकर सदर थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने कोटी पुल के पास सवा किलो चरस सहित एक तस्कर के पकडे़ जाने की पुष्टि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App