चुनावों का किया विरोध

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

स्वारघाट  – बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ जिला बिलासपुर के प्रधान परसराम ठाकुर ने कहा है कि कुछ एक कर्मचारी जो कि स्वास्थ्य शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करके आए हैं वे महासंघ चुनाव की अधिसूचना निकाल रहे हैं। यह अवैध एवं असंवैधानिक है क्योंकि जिला के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षक पहले ही उनके संघ से जुड़ चुके हैं और जिला व ब्लॉक लेबल तक के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और कार्यकारिणी भी गठित हो चुकी है। गुरुवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा है कि कुछ एक कर्मचारी महासंघ के नाम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को अपनी ओर आकृषित करने व अपने निजी स्वार्थ को सिद्ध करने का कार्य कर रहे हैं तथा कर्मचारियों को गुमराह करके अपना नाम चमकाने व संघ को तोड़ने का असफल प्रयास कर रहे हैं। संघ के जिला प्रधान परसराम परमार, वरिष्ठ उपप्रधान प्यारेलाल शर्मा, उपप्रधान विद्या देवी व सरोजबाला, महासचिव सीता राम संधू, सहसचिव अजय कुमार, संगठन सचिव आशा देवी, मुख्यसलाहकार रूप लाल शर्मा, प्रेस सचिव शीला धीमान, मारकंड ब्लॉक महासचिव हरभजन सिंह, झंडूता ब्लॉक के प्रधान जयसिंह किशोर, घुमारवीं ब्लॉक के प्रधान सुरेंद्र कुमार व समस्त ब्लॉकों की कार्यकारिणी ने इन चुनावों का विरोध किया है और कहा है कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक इन चुनावों का बहिष्कार करके तोड़ने वाली ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App