चौकीदार को ईमानदारी का  ‘शगुन’

By: Feb 27th, 2018 12:07 am

धर्मशाला – हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला बस स्टैंड के चौकीदार संजीव कुमार को उनकी ईमानदारी का इनाम मिला है। पांच लाख रुपए के गहने व नकदी से भरे बैग को सुरक्षित उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए सोमवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के आदेशों के चलते उनको निगम प्रबंधन ने सम्मानित किया।  क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला पंकज चड्डा ने सोमवार को प्रशंसा पत्र, 21 हजार रुपए का चेक तथा शाल-टोपी पहनाकर उनको सम्मानित किया। धर्मशाला बस स्टैंड में तैनात चौकीदार संजीव कुमार बैजनाथ के रहने वाले हैं। संजीव वर्ष 1993 से निगम में बतौर चौकीदार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  संजीव कुमार को 24 फरवरी को बस स्टैंड परिसर में लगी कुर्सियों पर एक बैग मिला था। यह बैग नोएडा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रविंद्र मान का था, जो अपने परिवार सहित धर्मशाला पहुंचे थे। इस बैग में करीब पांच लाख रुपए की कीमत के गहने तथा पैसे थे। धर्मशाला बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद उन्होंने अपना पूरा सामान कुर्सी पर रखा था, जिसमें से कीमती सामान से भरा उनका बैग बस स्टैंड पर ही छूट गया था। इस बैग को संजीव कुमार ने कुर्सी से उठाकर कार्यालय में  रख दिया था, जिसके बाद बैग की तालाश में रविंद्र मान व उनके भाई बस स्टैंड पर पहुंचे थे। इस दौरान संजीव कुमार ने उनसे बैग के रंग तथा अन्य जानकारी देने के लिए कहा। रविंद्र द्वारा बैग के बारे में सही जानकारी देने पर संजीव कुमार ने इस बैग को उसके मालिक को सौंप दिया। धर्मशाला बस स्टैंड में हुए इस वाकया का परिवहन मंत्री को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने संजीव को सम्मानित करने के आदेश जारी किए थे, जिससे कि निगम में कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा सके। मंत्री के आदेशों के बाद सोमवार को आरएम धर्मशाला ने संजीव को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App