छह करोड़ रुपए में बनेगी डीपीआर

By: Feb 27th, 2018 12:07 am

चंबा – द्रम्मण- जोत- किलाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग की डीपीआर छह करोड़ रुपए की राशि से तैयार होगी। डीपीआर तैयार करने वाली कंसलटेंसी एजेंसी ही यह तय करेगी कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग में टनल बनाने की कितनी संभावनाएं मौजूद है। सांसद शांता कुमार ने चंबा में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा के लिहाज से भी आने वाले समय में महत्त्वपूर्ण साबित होगा। जिला के चुवाड़ी और किलाड़ में बनने वाली सीवरेज योजनाओं की प्रगति की सुस्त रफ्तार पर शांता कुमार ने कहा कि यदि आज से कई साल पहले चुवाड़ी की इस योजना के लिए 75 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई थी तो इतने लंबे समय के बाद भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम न शुरू होना चिंता का विषय है। किलाड़ में प्रस्तावित सीवरेज योजना की प्रगति पर विधायक जियालाल द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अवगत किया कि फिलहाल 80 लाख रुपए के बजट से पाइपों की खरीद कर ली गई है। शांता कुमार ने यह निर्देश भी दिए कि वर्ष 2012 के बाद चंबा जिले में निर्मित मकान और उनमें शौचालय की व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया जाए कि इस अवधि में कुल कितने मकान बने और उनमें कितने मकानों में शौचालय की व्यवस्था है और कितने ऐसे मकान हैं जो इस सुविधा से वंचित हैं। इस कार्य के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जाए। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना को लेकर शांता कुमार ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को जिला के सभी पात्र परिवारों को इस सुविधा का लाभ सुनिश्चित करने के लिए कहा । जिला नियंत्रक ने बताया कि अभी तक जिले में इस योजना के तहत 3400 गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं । शांता कुमार ने चंबा जिला के बेहतर लिंगानुपात पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य संस्थानों में डिलीवरी करवाने की दिशा में और प्रयास करें। शांता कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ है।  उन्होंने कहा कि इसके बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में उतने संतोषजनक परिणाम सामने नहीं आते।  इसके लिए कार्यशैली में बदलाव लाए जाने की जरूरत है। उपायुक्त हरिकेश मीणा में बताया कि जिले में शिक्षण संस्थानों के औचक निरीक्षण के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। बैठक में सदर विधायक पवन नैयर, विक्रम जरयाल व जियालाल कपूर के जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर के अलावा उपायुक्त हरिकेश मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और समिति के गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App