जंगल की आग से मकान राख

By: Feb 10th, 2018 12:05 am

हवा चलने से बेकाबू हो गईं लपटें, मशक्कत के बाद बचाए मवेशी

आनी – आनी विकास खंड के अंतर्गत कराणा पंचायत के जाबो गांव के साथ लगते मटलौली नामक स्थान पर शुक्रवार को दोपहर बाद लकड़ी, पत्थर, गार के बने एक मंजिला रिहायशी मकान में एकाएक आग भड़की, जिसने भयावह रूप धारण कर मकान को जलाकर राख कर दिया। इस आगजनी में प्रभावित परिवार मवेशियों को बचाने में तो कामयाब रहा, लेकिन घर में रखा सारा सामान आग के हवाले हो गया। कराणा पंचायत के प्रधान रामधन ने बताया कि दोपहर बाद जंगल में लगी आग तेज हवा के चलते रिहायशी क्षेत्र तक आ पहुंची। जहां लोगों ने अपने खेतों में चारे के लिए घास भी रखा हुआ था। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते घास की कई टोलियां भी जल गईं। इसके बाद आग की लपटें तेजी से मकान की ओर बढ़ीं। इससे एक मकान भी आग की चपेट में आ गया। मकान में रखा सारा रिहायशी सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग की भयावह लपटों के आगे लोगों के सारे प्रयास विफल रहे और मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार अग्निकांड की भेंट चढ़ा मकान मटलौली दो भाइयों भागचंद और देसराज का संयुक्त मकान था। प्रधान रामधन ने बताया कि राजस्व विभाग को इस घटना के बारे सूचित कर दिया गया है। वहीं, इस बारे तहसीलदार आनी देवेंद्र नेगी का कहना है कि आगजनी की सूचना मिलते ही संबंधित हलका पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। प्रभावित परिवार  को जल्द फौरी राहत दे दी जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App