जंजैहली में फिर लगे नारे

By: Feb 14th, 2018 12:05 am

 थुनाग—जंजैहली एसडीएम अधिसूचना विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बर्फबारी के बाद भी मंगलवार को दोपहर के समय लोग जंजैहली में इकट्ठे हुए और आधा घंटा जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस भी मौके पर ही मौजूद रही। संघर्ष समिति ने दोटूक कहा है कि जब तक फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही अगर सुप्रीम कोर्ट जाने की जरूरत पड़ी तो वे  सर्वोच्च अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे। जंजैहली बाजार में कुछ लोग बर्फबारी के बाद भी एकत्रित होना शुरू हुए और मंगलवार दोपहर करीब एक बजे के बाद लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रेड्डी ने बताया कि जब तक एसडीएम कार्यालय की नोटिफिकेशन रद्द नहीं हो जाती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इसके लिए चाहे सुप्रीम कोर्ट  क्यों न जाना पड़े।  उधर, सिराज के नेता जगदीश रेड्डी ने मुख्यमंत्री के बयान, जिसमें बकौल मुख्यमंत्री ‘जंजैहली में मात्र पुराने टायर जलाए गए हैं वह भी ठंड से बचने के लिए’ की कड़ी निंदा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App